म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 40 पदक

राज्य स्तरीय मेन एवं वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ओवर ऑल चैम्पियन
खेलपथ संवाद
भोपाल।
ग्वालियर में 21 से 26 मार्च, 2022 तक खेली गई राज्य स्तरीय मेन एवं वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में 40 स्वर्ण पदक अर्जित कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप जीती।
अकादमी के खिलाड़ियों ने जूनियर मेन चैम्पियनशिप में 8 स्वर्ण पदक अर्जित किए। जबकि यूथ मैन चैम्पियनशिप में 5 स्वर्ण, सीनियर मैन में 6 स्वर्ण, सब जूनियर वूमेन चैम्पियनशिप में 5 स्वर्ण, जूनियर वूमेन चैम्पियनशिपम में 4 स्वर्ण, यूथ वूमेन चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण तथा सीनियर वूमेन चैम्पियनशिप में 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 40 पदक अर्जित कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स