हार से निराश न हों खिलाड़ी, अगला लक्ष्य करें तय: सांसद श्री शेजवलकर
5वीं राज्य स्तरीय महिला बॉक्सिंग में भोपाल एकेडमी बनी ओवरऑल विजेता
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। नगर निगम द्वारा आयोजित 5वीं राज्य स्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जो महिला बॉक्सर जीती हैं उन्हें बधाई और जो हारी हैं वह निराश न हों और अगला लक्ष्य तय करें। जीत-हार तो खेल का एक हिस्सा है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक अमनदीप कौर उपस्थित रहीं।
नगर निगम द्वारा एकलव्य खेल परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय 5वीं महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपायुक्त एवं नोडल खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, वीरेन्द्र ठाकुर, तरनेश तपन एवं सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के सभी संभाग की लगभग 150 महिला बॉक्सरों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। उन्होंने निगम द्वारा की जा रही खेल गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन तरनेश तपन ने किया। आभार सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने माना।
राज्यस्तरीय 5वीं महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूथ वर्ग में भोपाल एकेडमी विजेता तथा जबलपुर उप-विजेता रही। जूनियर वर्ग में भोपाल एकेडमी विजेता तथा इंदौर उप-विजेता रही। सब जूनियर वर्ग में भोपाल एकेडमी विजेता तथा दर्पण खेल संस्थान उप-विजेता रही एवं सीनियर वर्ग में भोपाल एकेडमी विजेता तथा साई भोपाल उपविजेता रही।