महिलाओं का बॉक्सिंग रिंग तक आना ही पहली जीत: समीक्षा गुप्ता

पूर्व महापौर ने किया पांचवीं राज्यस्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
नगर पालिक निगम ग्वालियर एवं बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित पांचवीं राज्यस्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन एकलव्य खेल परिसर में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व एमआईसी सदस्य नगर निगम की खेल प्रभारी हेमलता रामेश्वर भदौरिया की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समीक्षा गुप्ता ने कहा कि महिला बॉक्सरों का बॉक्सिंग रिंग तक आना ही उनकी जीत है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी, साथ ही बाहर से आई महिला बॉक्सरों के ठहराने की उचित व्यवस्था करने को कहा। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि भविष्य में मेरा प्रयास होगा कि मैं महिला खिलाड़ियों को और सुविधाएं मिलें। उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि 15 जिलों से लगभग 150 महिला बॉक्सर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। वहीं पूर्व एमआईसी मेंबर व खेल प्रभारी हेमलता भदौरिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के समय जो खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई थीं, उनको नगर निगम ने निरंतर जारी रखा है। इसके लिए नगर निगम बधाई का पात्र है। उद्घाटन अवसर पर निगम उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान, सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर वीरेंद्र ठाकुर एवं बॉक्सिंग कोच तरनेश तपन, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया भी उपस्थित थे।
महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन शालू सिंह ने पूजा तोमर, अंजली शर्मा ने रागिनी सिंह चौहान, राधा पाटीदार ने नीलम पटेल, कशिश बाजपेयी ने परिधी को, वशिष्ठा पटेल ने तनुश्री एवं महक लोधी ने यश्मिता को परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
महिला बॉक्सिंग का समापन आज
महिला बॉक्सिंग का समापन व पारितोषिक वितरण समारोह 26 मार्च को दोपहर 3.30 बजे  होगा। पारितोषिक वितरण विवेक नारायण शेजवलकर सांसद ग्वालियर करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह तोमर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम तथा भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम की कोच अमनप्रीत कौर उपस्थित रहेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स