कुरुक्षेत्र को हराकर पंजाब विश्वविद्यालय ने जीता खिताब

महिला नेटबाल प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
धर्मशाला।
अखिल भारतीय अंतर केंद्रीय विश्वविद्यालय महिला नेटबाल स्पर्धा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने जीत ली है। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को कड़े मुकाबले में 29-28 से पराजित कर खिताब हासिल किया। 
कालीकट विवि ने बंगलूरू सिटी विवि को 40-17 से हराकर सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में विजेता कुल 4 टीमें लीग स्टेज में पहुंची थी। इनमें लीग मैचों के आधार पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए मुकाबले खेले गए। समापन समारोह में खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विजेता टीमों को सम्मानित किया।
समापन समारोह में श्री पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। इसके निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी। इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी के साथ-साथ जल्द ही प्रदेश के खेल सिटी के रूप में भी जाना जाएगा। 
केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग मिला है। जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला और देहरा परिसरों में निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा का आभार जताया। इस दौरान विवि के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रदीप कुमार, निदेशक खेल डॉ. सुमन शर्मा भी मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स