नेशनल महिला हाॅकी के लिए हरियाणा की टीम रवाना

खेलपथ संवाद
सोनीपत।
12वीं हॉकी इंडिया जूनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप-2022 में भाग लेने के लिए हरियाणा की महिला खिलाड़ियों की टीम रवाना हो गई। 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में हॉकी इंडिया की ओर से आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप में देशभर के सभी राज्यों की टीमें भाग लेंगी। 
हरियाणा की टीम में 7 खिलाड़ी सोनीपत की रहने वाली हैं। प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह हिसार में आयोजित ट्रायल के बाद हरियाणा की टीम की घोषणा कर दी गई थी। हरियाणा की टीम में सोनीपत की कनिका, दिनिका, दिशा राणा, साक्षी राणा, डिंपल, मनीषा और निधि भी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी भारतीय टीम की पूर्व कप्तान व कोच प्रीचम सिवाच की अकादमी में अभ्यास करती हैं। अरविंद ने बताया कि पिछले साल भी इसी चैंपियनशिप सोनीपत की खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किया था। वाइस प्रेसिडेंट कुलदीप सिवाच, संयुक्त सचिव अनिल डबास और कोषाध्यक्ष अनिल धीमान ने खिलाड़ियों को स्वर्णिम प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

रिलेटेड पोस्ट्स