राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन सेन ने जीता कांस्य पदक

खेलपथ संवाद
भोपाल।
ताशकंद के उज़्बेकिस्तान में 24 फरवरी से 3 मार्च, 2022 तक खेली जा रही एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन सेन ने कांस्य पदक अर्जित कर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आर्यन सेन ने यह पदक फेंसिंग के ईपी इवेन्ट में हासिल किया।
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फेंसिंग खिलाड़ी आर्यन सेन को एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामना दी है। उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। तब से अभी तक फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर 38 स्वर्ण, 52 रजत तथा 79 कांस्य सहित 169 पदक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य सहित 10 पदक अर्जित किए हैं। म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में फेंसिंग खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स