खेलो इंडिया तीरंदाजी में सोनीपत ने जीते 24 मेडल
10 राज्यों की टीमों के 250 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
खेलपथ संवाद
सोनीपत। तीसरे खेलो इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) बहालगढ़, सोनीपत के तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 24 मेडल अपने नाम किए। टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय तीरंदाजी संघ ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में 10 राज्यों की टीमों के 250 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।
रविवार देर शाम तक तीरंदाजों में कांटे के मुकाबले चलते रहे। इसके बाद टॉप्स के सीईओ और साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार को देशभर के तीरंदाजों के लिए तीसरे खेलाे इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें एनसीओई के 24 खिलाडिय़ों ने मेडल जीतकर परचम लहराया। इसके साथ ही हरियाणा के खिलाडिय़ों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल झटके।
प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, लेह-लद्दाख समेत 10 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के सीईओ पुष्पेंद्र गर्ग, हाई परफारमेंस डायरेक्टर संजीव सिंह, कोच राम अवधेश, असीम कुमार कुंडू, वेद कुमार, मांझी समैया, सुमंगला शर्मा, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार और विवेक कुमार मौजूद रहे।
इन तीरंदाजों ने जीते मेडल :
कंपाउंड वर्ग में वी. कुंदरू, टी. चिकिथा, अक्षिथा, ऋषभ यादव, रितिक चहल, जयसिंह, यशराज दुबे, हर्ष पाराशर, प्रथमेश जावकर ने मेडल जीते। वहीं रिकर्व वर्ग में आशुतोष, साहित, ऐश्वर्या, रिद्धि, दीप्ति, वर्षा, आर्यन, भरत, अर्जुन, दीक्षा नायक, सृष्टि जसवाल, शालिया, ध्रुव चहल, तानिया और किरण ने मेडल जीते। इसके साथ ही कंपाउंड में हरियाणा की शालू और रिकर्व में सचिन गुप्ता, मोहित, रोबिन, संगीता, भाविना, रीना, अभ्युत, राहुल, सचिन, मुदित, अंकित, तेजस, निशा मलिक, दीविशा भागवा, शरवरी, यमन कुमार, अवनि और भावना ने भी शानदार प्रदर्शन करत मेडल जीते।