जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

सौरव गांगुली बोले- मेरा कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आ जाएगा
जयपुर।
राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। शनिवार को जयपुर दिल्ली बाईपास पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह समेत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सौरभ गांगुली ने कहा कि मुझे इस बात की कुछ निराशा है कि मेरा कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगा।
इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम अवसर है। आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने देखा था, जयपुर में आरसीए का अपना स्टेडियम का सपना। राजस्थान में प्रोफेशनल क्रिकेट का माहौल बन रहा है। दुनिया के 10 में से 7 बड़े स्टेडियम भारत में हैं। राजस्थान का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा। ये राजस्थान के खिलाड़ी और प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है।
गहलोत ने कहा की दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है। ऐसी उम्मीद है कि अब राजस्थान को बीसीसीआई इग्नोर नहीं होने देगा। आईपीएल मैचों में राजस्थान को प्रिफरेंस दीजिए। राजस्थान को यदि मैच देंगे तो राजस्थान के साथ न्याय होगा। भारत-न्यूजीलैंड के मैच में जाने का उन्हें मौका मिला जहां अच्छा प्रबंधन था। आगे भी उम्मीद है कि मैच का आयोजन होता है। तो राजस्थान सरकार की तरफ से भी बीसीसीआई को पूरा सहयोग मिलेगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है। आज बीसीसीआई दुनिया में लीडिंग क्रिकेट बोर्ड है। मैंने काफी दिन जयपुर में बिताए हैं। भले ही जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए यहां का एसएमएस स्टेडियम बेहतरीन है। लेकिन अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहे हैं, यह खुशी की बात है। मुझे इस बात की कुछ निराशा है कि मेरा कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगा। पहले अहमदाबाद और जयपुर का स्टेडियम होगा। लेकिन यह बहुत खुशी की बात है की भारत के दो स्टेडियम दुनिया की सूची में हैं। बहुत सारे खिलाड़ी राजस्थान से देश के लिए खेल रहे हैं। उम्मीद है आगे भी खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि हम इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम ढाई से तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। जयपुर में भी 100 एकड़ की जमीन पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। यह देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी। स्टेडियम का निर्माण 2 फेज में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोट्‌र्स क्लब, होटल और जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी।
अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। जहां 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में स्टेडियम निर्माण में कुल 280 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसमें स्टेडियम के साथ ही प्रैक्टिस ग्राउंड के साथ ही हॉस्टल, स्पोर्ट्स क्लब और जिम भी बनाया जाएगा।
जयपुर में करीब 100 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। 75 हजार दर्शक क्षमता का होगा स्टेडियम। पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की क्षमता का होगा कंस्ट्रक्शन। पहले फेज के निर्माण में करीब 280 करोड़ रुपये की आएगी लागत। कुल 350 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम में होंगे निर्माण कार्य।
दूसरे फेज में 30 हजार दर्शक क्षमता के कार्य को किया जाएगा पूरा। स्टेडियम के लिए BCCI RCA को देगा 100 करोड़ रुपये का अनुदान।
जयपुर में आरसीए को जमीन देने का मामला पिछले 9 साल से अटका पड़ा था। अशोक गहलोत जब साल 2008-13 में मुख्यमंत्री थे। तब यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन बाद में आरसीए में विवाद होने के बाद जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल हो गया था। इसके बाद जब आरसीए में वैभव गहलोत अध्यक्ष बने तो वापस जमीन लेने की प्रोसेस शुरू हुई। इसके बाद RCA को डीएलसी रेट की 30 प्रतिशत कॉस्ट पर जमीन अलॉट हो गई।

रिलेटेड पोस्ट्स