प्रतिभा,
ट्यूनीशिया में हरियाणा की टेबल टेनिस खिलाड़ी ने किया कमाल
सुहाना सैनी ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर ट्यूनिस चैम्पियनशिप में जीता कांस्य
नयी दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना सैनी ने ट्यूनीशिया की राजधानी में चल रही डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) यूथ कंटेंडर ट्यूनिस 2022 चैम्पियनशिप में अंडर -19 लड़कियों के सेमीफाइनल में एलेना जहरिया से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया।
हरियाणा की इस खिलाड़ी ने रोमानिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 11-9, 9-11, 10-12, 11-13 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी के पास तीसरे और चौथे गेम में वापसी का मौका था लेकिन अंडर -19 वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया। सुहाना ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मिस्र की फरीदा बदावी को एकतरफा मुकाबले में 11-9 11-4 11-8 से हराया था।