कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टेनिस टीम ने जीता गोल्ड

ऑल इंडिया व खेलो इंडिया गेम्स के लिए क्वालीफाई
खेलपथ संवाद
कुरुक्षेत्र।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की पुरुष टेनिस टीम ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 2021-22 में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही टेनिस टीम ने ऑल इंडिया व खेलो इंडिया गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने पर पूरी टीम को बधाई देते हुए उन्हें ऑल इंडिया व खेलो इंडिया गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कार्यवाहक खेल निदेशक राजेश सोबती ने बताया कि नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालय पुरुष टेनिस प्रतियोगिता 2021-22 पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से गवर्नमेंट राजिंद्र कॉलेज, बठिंडा में आयोजित हुई। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पंजाबी यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ली है। कुरुक्षेत्र की तरफ से करन व रोहन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा पुरुष टेनिस टीम ने विश्वविद्यालय को पहली बार नार्थ जोन में स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रच दिया। पुरुष टेनिस टीम ने एक से 5 फरवरी को आईआईटी भुवनेश्वर में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता तथा अप्रैल में मंगलौर यूनिवर्सिटी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स