दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई भारतीय वनडे टीम

चहल के साथ मस्ती करते दिखे धवन
नई दिल्ली।
भारत की वनडे टीम के बाकी सदस्य दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुधवार को रवाना हुए। सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सूर्यकुमार के शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं।
यह सभी खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल हैं। इनके अलावा बाकी खिलाड़ी पहले ही दक्षिणा अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वनडे में भारत के नए कप्तान चोटिल होने की वजह से स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए। उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान बनाए गए हैं। इस टीम में विराट कोहली भी होंगे। यह सभी खिलाड़ी पहले से ही दक्षिण अफ्रीकी में मौजूद हैं।
सूर्यकुमार ने एक और पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आगामी चुनौतियों के लिए मैं और बाकी खिलाड़ी तैयार हैं। इस पोस्ट में सूर्यकुमार ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह ईशान किशन के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर होटल की लग रही है। इस फोटो में शिखर धवन युजवेंद्र चहल की गर्दन जकड़े बैठे हैं। दोनों के बीच जुगलबंदी देखने लायक है।
सूर्या के पोस्ट पर मुंबई इंडियंस ने भी कमेंट किया और लिखा- सफलता के लिए उड़ान। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। 23 जनवरी को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह सीरीज शिखर धवन के लिए काफी अहम साबित होने वाला है।
धवन ने अपना आखिरी वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेला था। तब उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। धवन को टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। धवन वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब तो हुए हैं, पर उन्हें यह जगह रोहित के टीम में नहीं होने के कारण मिली है। ऋतुराज ओपनिंग के लिए अन्य विकल्प हैं। भारत को 2023 में घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप खेलना है और इसी साल नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में धवन को ऋतुराज से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर में कुल 18 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 49.87 की औसत से 798 रन बनाए हैं। धवन के नाम चार अर्धशतक और तीन शतक भी शामिल है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी धवन का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन उगलेगा। धवन और कप्तान केएल राहुल ओपनिंग के लिए पहले विकल्प होंगे। मध्यक्रम में टीम के पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स