प्रयास आधे से अधिक ओलम्पिक पदक यूपी के होंः उपेन्द्र तिवारी

खेल मंत्री ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या किया है योगी सरकार ने
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार ने खेलों के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं। अब यूपी के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। सरकार के प्रयास हैं कि अगले ओलम्पिक में भारत जितने भी पदक जीते उसमें आधे पदक उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के हों।
श्री तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए यूपी में अब खिलाड़ियों को जरूरत के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय कोच भी मुहैया कराएगी। तिवारी ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और यहां युवाओ की संख्या ज्यादा है, इसलिए हमने लक्ष्य रखा है कि अगले ओलम्पिक तक देश में जितने मेडल आएं, उसमें आधी हिस्सेदारी यूपी की हो।
सवाल- योगी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है, सीएम ने कहा था कि वो लखनऊ में खिलाड़ियों के साथ बैठकर उनसे बातचीत करेंगे? 
जवाब- सीएम योगी ने ओलम्पिक शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल बैठक में कहा था कि जो खिलाड़ी टोक्यो से पदक जीतकर आयेंगे, उनका सम्मान किया जाएगा। पदक जीतकर आने वाले खिलाड़ियों के लिए 19 अगस्त को इकाना स्टेडियम में स्वागत किया गया है। 
सवाल- खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से क्या पुरस्कार दिए और प्रोत्साहन राशि दी गई? 
जवाब- इस कार्यक्रम में गोल्ड मेडल पाने वाले को 2 करोड़, रजत पाने वाले को 1.5 करोड़ और कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गई। इसके साथ ही ओलम्पिक में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। ओलम्पिक में चौथे स्थान पर आई महिला हॉकी टीम को भी 50 लाख की धनराशि दी गई। 
सवाल- सरकार में आप चार साल से खेल मंत्री हैं, यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आपने अब तक क्या किया है? 
जवाब - देखिए यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदीजी और सीएम योगीजी के नेतृत्व में खेलो इंडिया खेलो अभियान के तहत 44 स्टेडियम बनाने वाला काम चल रहा है। जिलास्तर पर भी खेल विभाग की ओर से जिम, आउटडोर और इंडोर स्टेडियम, तरणताल जैसी तमाम सुविधाएं सरकार दे रही है। 
सवाल- यूपी के गांवों में अक्सर देखा जाता है कि खेल के मैदानों पर भू माफियाओं का कब्जा हो जाता है। इस तरह की जमीनों को मुक्त कराने के लिए सरकार क्या कर रही है? 
जवाब- देखिए, यूपी में सरकार बनने के बाद ही एक एंटी भू माफिया टॉस्क फोर्स का गठन किया गया था। इस टॉस्क फोर्स के माध्यम से अब तक यूपी में 12 हजार एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स