14 साल के भरत सुब्रमण्यम बने 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर

भारतीय प्रतिभा का कमाल
खेलपथ संवाद
कैटोलिका।
भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। उन्होंने रविवार को इटली में एक टूर्नामेंट में तीसरे और अंतिम ग्रैंडमास्टर मानदंड हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल की। चेन्नई के 14 वर्षीय खिलाड़ी कैटोलिका में आयोजित प्रतियोगिता के नौ दौर में 6.5 अंक हासिल कर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ सातवें पायदान पर रहे। उन्होंने यहां अपना तीसरा ग्रैंडमास्टर मानदंड प्राप्त करने के साथ अपेक्षित 2,500 (ईएलओ) अंक भी हासिल कर लिया।
भरत के साथी भारतीय खिलाड़ी एम आर ललित बाबू सात अंकों के साथ टूर्नामेंट के विजेता बनकर उभरे। उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त एंटोन कोरोबोव (यूक्रेन) सहित तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर वर्गानी कप शतरंज टूर्नामेंट जीता। भरत को इस दौरान कोरोबोव और ललित बाबू के खिलाफ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उनका एक मुकाबला ड्रा पर छूटा था।
भरत ने फरवरी 2020 में मॉस्को में एअरोनफ्लोट ओपन में 11 वां स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया था। उन्होंने अक्तूबर 2021 में 6.5 अंकों के साथ बुल्गारिया में जूनियर राउंडटेबल अंडर 21 टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरा मानदंड हासिल किया। ग्रैंडमास्टर बनने के लिए खिलाड़ी को तीन नार्म हासिल करना था और साथ ही 2,500 (ईएलओ) अंक भी लेना था। भरत से पहले मित्रभा गुहा पिछले साल नवंबर में 72वें ग्रैंडमास्टर जबकि उनसे दो दिन पहले संकल्प गुप्ता 71वें ग्रैंडमास्टर बने थे। 

रिलेटेड पोस्ट्स