दीक्षा और प्रीति ने इंटरनेशनल वुशू प्रतियोगिता में जीते गोल्ड

नेपाल से लौटने पर जोरदार स्वागत
खेलपथ संवाद
घरौंडा।
मलिकपुर गांव की दो बेटियों ने नेपाल में हुई इंटरनेशनल वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश व गांव का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर लौटी दोनों बेटियों का घरौंडा बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया गया। खुली जीप में दोनों बेटियों को बाइकों के साथ काफिला शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ मलिकपुर गांव में पहुंचा।
दोनों बेटियों के परिजनों व ग्रामीणों में एक खुशी का माहौल दिखाई दिया। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियों ने उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है। मलिकपुर गांव की 17 वर्षीय दीक्षा वाल्मीकि पुत्री ऋषिपाल व 18 वर्षीय प्रीति कश्यप ने 29 से 31 दिसम्बर तक नेपाल में हुई साउथ एशियन गेम्स-2021 में हिस्सा लिया। दीक्षा ने जूनियर विंग में 45 किलोग्राम वर्ग व प्रीति ने 48 किलोग्राम वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी दी और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 
मलिकपुर गांव की बेटी दीक्षा करनाल के डीएवी महिला महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इसके साथ ही बस स्टैंड पर कांग्रेस नेता रघुबीर संधू, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह, सद्भावना मानव उत्थान के संस्थापक सतपाल सिंह, राजेंद्र कुटेल, रोहताश पहलवान, महेंद्र सिंह, राममेहर, मीनू चौधरी व अन्य ग्रामीणों ने बेटियों को आशीर्वाद दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स