राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में जलवा दिखाएंगी मां-बेटी

डॉ. नीरू मित्तल और बेटी सानवी राय ने रचा इतिहास

खेलपथ संवाद

लखनऊ। खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम ही नहीं नायाब उपलब्धियों का दस्तावेज भी बन जाते हैं। यह संयोग नहीं बल्कि मां-बेटी की काबिलियत का नायाब उदाहरण है कि राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में लखनऊ की डॉ. नीरू मित्तल और उनकी बेटी सानवी राय एक साथ प्रतिभागिता करेंगी। इनका चयन राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

हाल ही आनलाइन आयोजित उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय डांस प्रतियोगिता में लखनऊ की डॉ. नीरू मित्तल, सानवी राय और स्निग्धा मालवीय ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि स्वर्ण पदक से अपने गले भी सजाए। इस शानदार कामयाबी को देखते हुए इन तीनों का चयन राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। लखनऊ डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सदन कुमार यादव ने खेलपथ को बताया कि डॉ. नीरू मित्तल और उनकी बेटी सानवी राय राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में सहभागिता कर एक नया अध्याय लिखने जा रही हैं।

गौरतलब है कि अभी तक किसी डांस प्रतियोगिता में मां-बेटी के शिरकत करने का यह पहला मामला है। डॉ. नीरू मित्तल का कहना है कि डांस करने से तनाव दूर होने के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा के साथ ही गीत, संगीत, नृत्य, साहित्य, कला तथा खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। यदि हम तन-मन से किसी भी क्षेत्र में सहभागिता करें तो सफलता निश्चित है।

इस अवसर पर लखनऊ डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव मिनी पंत ने राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी सफलता की कामना की है। मिनी पंत का कहना है कि वर्ल्ड डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन 1997 से अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है। 2024 पेरिस ओलम्पिक खेलों में डांस स्पोर्ट्स की एक विधा बेंकिग को शामिल किया गया है।        

रिलेटेड पोस्ट्स