मोदीजी, योगीजी रोजगार कहां से देंगेः खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी

15 दिन से राजधानी लखनऊ में दर-दर की ठोकरें खा रहा दिव्यांग राष्ट्र गौरव

खेलपथ संवाद

लखनऊ। मोदीजी, योगीजी रोजगार कहां से देंगे? हम उनसे कैसे मिलवा सकते हैं। सरकार ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत पद आरक्षित कर दिए हैं। अब दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों के समान सारी सुविधाएं मिलेंगी। जो सामान्य खिलाड़ी को सरकार देगी वो दिव्यांग खिलाड़ी को भी देगी। यह सब बातें उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा पंचायती राज मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा से अपने आवास में मुलाकात के समय कहीं।

हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग एक पखवाड़ा पहले लव वर्मा को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया था। यह अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर पिछले 15 दिन से लखनऊ में पांच मंत्रियों से रोजगार के सम्बन्ध में मुलाकात कर चुका है लेकिन सब तरफ से उसे निराशा ही हाथ लगी है। लव वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता है लेकिन प्रदेश के मंत्रियों का कहना है कि भगवान से मिलना आसान है लेकिन मुख्यमंत्री से मिलना बहुत कठिन।

खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी की बातों से सोनभद्र निवासी लव वर्मा काफी निराश है। इसकी निराशा जायज भी है। आखिर जब प्रदेश के मंत्री ही पीड़ित की पीड़ा नहीं दूर कर सकते तो भला दूसरा कैसे मदद कर सकता है। अब मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से जानना चाहता हूं कि निःशक्तों को दिव्यांग नाम दे देने से क्या उनकी तकलीफें दूर हो गईं? क्या दिव्यांगों को लेकर सभी की सम्वेदनाएं मर चुकी हैं। जिस दिव्यांग खिलाड़ी ने दुनिया में हिन्दुस्तान का गौरव बढ़ाया हो, उसे दर-दर भटकते देखना और मंत्रियों के कानों में जूं तक न रेंगना हुकूमतों की कथनी और करनी का जीता जागता शर्मनाक उदाहरण है।    

लव वर्मा ने खेलपथ को बताया कि मैंने खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी से कहा कि मैं पिछले सात साल से रोजगार के लिए दौड़ रहा हूं। माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरी मुलाकात करवा दीजिए आपकी बड़ी कृपा होगी। इस पर खेल मंत्री तिवारी ने कहा कि मोदीजी, योगीजी रोजगार कहां से देंगे? तिवारीजी फिर इस राज्य और राष्ट्र गौरव की मदद कौन करेगा, इस बारे में भी तो कुछ बता दीजिए।

रिलेटेड पोस्ट्स