रियल कश्मीर लगातार दूसरी बार बना चैम्पियन

श्रीनिधि डेक्कन को 2-1 से हराया
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने लगातार दूसरी बार आईएफए शील्ड खिताब पर कब्जा किया। रियल कश्मीर ने बुधवार को खेले गए फाइनल में श्रीनिधि डेक्कन एफसी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। 
कोच डेविड रॉबर्ट्सन की टीम का पहले हाफ का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा जिसमें आई लीग में पदार्पण कर रही विजाग की टीम ने कोलंबिया के फॉरवर्ड डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बेहतरीन खेल दिखाया। पिछले चरण में भी रियल कश्मीर एफसी ने जॉर्ज टेलीग्राफ पर 2-1 की समान जीत दर्ज की थी। डेक्कन एफसी के लिए डेविड ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल था। 
रियल कश्मीर के लिए सांचेज ने 90+3वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। इससे मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। मेसन ने 100वें मिनट में हेडर से गोल कर रियल को फिर चैंपियन बना दिया।  

रिलेटेड पोस्ट्स