विंग कमांडर आर.एस. पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने जीते 21 मेडल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा पहली दिल्ली ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 मेडल जीतने पर विंग कमांडर आर.एस. पांडेय ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विंग कमांडर पांडेय ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह भी बढ़ाया।
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विंग कमांडर आर.एस. पांडेय, टीम के सलाहकार सुरेंद्र गुलिया (एडवोकेट ), गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी धमल फौजी उर्फ शमशेर सिंह, सुनील कुमार बेनीवाल फौजी, विद्या गुरुकुलम के संस्थापक नरेंद्र गेड़ा, पहलवान अनिल तथा अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने बच्चों को यह संदेश दिया कि खेल को खेलभावना से खेलना चाहिए। सागर पब्लिक स्कूल के संचालक विद्यासागर जांगड़ पूर्व एक्सरसाइज विभाग व शशि जांगड़ (पूर्व सरकारी लेक्चरर) ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस सम्मान समारोह में कुल 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सम्मान समारोह में खिलाड़ियों के माता-पिता भी शामिल रहे।