23वीं राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीबॉल में महाराष्ट्र ओवर ऑल चैम्पियन

डबरा खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देता रहेगाः मुकेश बंटी गौतम

खेलपथ संवाद

डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 23वीं राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ओवर ऑल चैम्पियन रहा। खिलाड़ियों के पारितोषिक वितरण समारोह में मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बंटी गौतम ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबरा खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देता रहेगा।

समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में मुकेश बंटी गौतम अध्यक्ष मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के साथ ही टेनिस वॉलीबॉल के फाउंडर डॉक्टर वेंकटेश वांगवार, टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद खरे, मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन आईटी प्रभारी हेमंत तिवारी, पंकज दुबे, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे। विभिन्न प्रदेशों के बालक-बालिका खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि डबरा की भूमि पर विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों के आने से डबरा नगर में तीन दिन खुशी का माहौल रहा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से डबरा नगर के खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी तथा कहा कि आगे भी डबरा नगर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। अंत में सभी राज्यों से आए हुए पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका आभार माना गया। मंच संचालन मध्य प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव मुकेश बाथम द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात ने दादर नगर हवेली को 2-1 से पराजित कर खिताबी दौर में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया। बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र और केरला के बीच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने केरला को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात ने मेजबान मध्यप्रदेश को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को 2-1 से हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। मिक्स डबल्स में पहला सेमीफाइनल महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में केरला ने पांडिचेरी को 2-1 से हराया। फाइनल में महाराष्ट्र ने केरला को 2-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

इस प्रकार पुरस्कार पाने वाली टीमों में बालक वर्ग में प्रथम स्थान महाराष्ट्र, द्वितीय स्थान गुजरात तथा तृतीय स्थान मेजबान मध्य प्रदेश को मिला। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान महाराष्ट्र, द्वितीय स्थान गुजरात एवं तृतीय स्थान केरला को मिला। मिक्स डबल्स में प्रथम स्थान महाराष्ट्र, दूसरा स्थान केरला तथा तीसरा स्थान मेजबान मध्य प्रदेश को मिला। वेटरंस डबल्स में प्रथम स्थान महाराष्ट्र, द्वितीय स्थान हिमाचल प्रदेश ने अर्जित किया। वेटरंस सिंगल में भी महाराष्ट्र को स्वर्णिम सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स