तलवारबाजी में भोपाल तीनों वर्गों में ओवरऑल चैम्पियन

अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते पदक 4 स्वर्ण सहित 12 पदक
राज्यस्तरीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2021
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट्स फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने भोपाल में खेली गई राज्यस्तरीय फेंसिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईपी, फोइल और सेबर के तीनों वर्गों की ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। भोपाल के खिलाड़ियों ने अंतिम दिन 4 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य सहित कुल 12 पदकों पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भोपाल ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप पर भी कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन के महासचिव सुल्तान सिंह और संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ। 
समापन अवसर पर मध्य प्रदेश फेंसिंग के डीके विद्यार्थी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे। चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तात्या टोपे नगर स्टेडियम में 8 से 10 दिसम्बर तक किया गया। ईपी सब जूनियर बालिका वर्ग में भोपाल की रूताशी ने स्वर्ण, ग्वालियर की अमी सूरी ने रजत और भोपाल की नैंसी व जबलपुर की औशी ने कांस्य पदक जीता। 
फोइल सीनियर बालक में भोपाल के हर्षल भक्ते ने स्वर्ण, भोपाल के टी साई संकेत ने रजत और भोपाल के ओम यादव व ग्वालियर के उस्तत सिंह ने कांस्य पदक जीते। इसी के जूनियर बालक वर्ग में भोपाल के टी साई संकेत ने स्वर्ण, भोपाल के हर्षल भक्ते ने रजत, भोपाल के प्रणय शर्मा व ग्वालियर के उस्तत सिंह ने कांस्य पदक जीता। फोइल सीनियर बालिका में भोपाल की अक्षिता मारिया ने स्वर्ण, ग्वालियर की अचिंत कौर ने रजत और भोपाल की अरूणिमा श्रीवास्तव व ग्वालियर की संजना चोपड़ा ने कांस्य पदक जीते। भोपाल ने ईपी, फोइल और सेबर के तीनों वर्गों की ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि ग्वालियर दूसरे स्थान पर रहा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स