तलवारबाज पूर्णा ने जीते दो स्वर्ण
खुशी, सौरभ, प्रणय और हिमांशु ने भी जीता सोना
राज्य स्तरीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2021
खेलपथ संवाद
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य मार्शल आर्ट्स फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। राज्य स्तरीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2021 का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है। चैम्पियनशिप में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
तात्या टोपे स्टेडियम के फेंसिंग हाल में पूर्णा ने सेबर जूनियर और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूर्णा ने सीनियर में भोपाल की रक्षा राजा को हराकर स्वर्ण जीता। भोपाल की सृष्टि और जबलपुर की रिषिका ने कांस्य जीते। पूर्णा ने जूनियर में भोपाल की रक्षा राजा को हराकर स्वर्ण जीता। भिंड की परी सिंह और ग्वालियर की दिव्या कंवर ने कांस्य जीता।
ईपी सीनियर वर्ग में खुशी दाभाड़े ने भोपाल की अंजलि को हराकर स्वर्ण जीता। राजगढ़ की पूजा और सागर की प्रज्ञा को कांस्य मिले। इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में ग्वलियर के अंकित शर्मा ने स्वर्ण, भोपाल के अंकुर जैन ने रजत और अतिम सिंह गुसाई व शंकर पांडेय ने कांस्य पदक जीते। फोइल सब जूनियर में प्रणय ने करण को हराकर स्वर्ण जीता। आयुष और अनुष्ठान को कांस्य पदक मिले। सेबर सीनियर में सौरभ ने अमित को हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। सात्विक और तनिष्क ने कांस्य पदक जीते।
चैंपियनशिप का समापन आज
चैम्पियनशिप का समापन शुक्रवार को दोपहर में होगा। संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और मप्र फेंसिंग के डीके विद्यार्थी के विशेष आतिथ्य में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस चैम्पियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। चैम्पियनशिप में भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, सागर, होशंगाबाद और दतिया जिलों के खिलाड़़ी इसमें भागीदारी कर रहे हैं।