खिलाड़ी खेलभावना से करें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: भदौरिया
खेल में हार-जीत से ज्यादा खेलभावना महत्वपूर्ण: तोमर
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेलभावना के साथ खेलकर अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उक्ताशय के विचार नगर निगम ग्वालियर एवं डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य खेल परिसर में खेली जा रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बच्चों के समक्ष व्यक्त किए। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि खेल में हार-जीत से ज्यादा खेलभावना के साथ खेलना महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी खिलाडी अपना अच्छा प्रदर्शन करें।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण 11 दिसम्बर को बीवीएम कॉलेज में दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। नगर निगम के उपायुक्त एवं खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकाबले में जूनियर बालिका वर्ग में मुस्कान खान ने अंजलि भदौरिया को हराकर जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजय हासिल की। सीनियर बालक वर्ग में प्रणव सिंह तोमर, यश यादव, बालक कब क्लास मुकाबले में सायना नरवरिया, मन्नत यादव, मुस्कान खान, गर्ल्स सब जूनियर में अनुष्का शर्मा, सिमरन श्रीवास, कृतिका मिलन, हिमांशी कुमारी, मनसा चौहान प्रबोध कौर, राशि चौहान, जूनियर बालिका में सिद्दमा मुद्गल, वंदना, काजल प्रोतिया, श्वेता वर्मा, राधा पाल, शालिनी चौहान ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में टेक्निकल टेबल पर तरनेश तपन, संतोष अर्गल, शिवम पचौरी, रोहित पांडे, दिवाकर राजावत एवं खेल विभाग के कोच अयोध्या शरण शर्मा मौजूद रहे।