एशियन यूथ पैरा गेम्स में सोनीपत के राहुल ने जीता सिल्वर मेडल

राहुल 1.65 मीटर ऊंची कूद लगाई
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
एशियन यूथ पैरा गेम्स में सोनीपत के दिव्यांग राहुल सरोहा ने ऊंची कूद में अपना जौहर दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीता। राहुल शहर से सटे गांव बैंयापुर का रहने वाला है। पिता की मौत के बाद राहुल की मां ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए राहुल को इस मुकाम तक पहुंचाया है। 
12वीं के छात्र राहुल का यह पहला इंटरनेशनल मेडल है। बहरीन में 2 से 6 दिसम्बर तक चली एशियन यूथ पैरा गेम्स में राहुल ने टी-42 श्रेणी में देश का प्रतिनिधत्व किया। 19 वर्षीय राहुल ने 1.65 मीटर हाईजम्प लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। राहुल ने बताया कि उसका लक्ष्य गोल्ड जीतना था। अब अगली प्रतियोगिताओं में देश के लिए गोल्ड जीतने का लक्ष्य है। 
राहुल आज आठ दिसम्बर को स्वदेश लौटेगा। गांव बैंयापुर के राहुल सरोहा ने फोन पर बातचीत में बताया कि जब वह 4 साल के थे तब एक वाहन का टायर उसके एक पैर पर चढ़ गया था। उसके बाद पैर की ग्रोथ रुक गई। दूसरा पैर छोटा रह गया। वर्ष 2011 में टीबी से राहुल के किसान पिता दिलबाग सरोहा की टीबी से मौत हो गई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स