10 मीटर एयर पिस्टल की सरताज बनीं मनु भाकर

पिछले चार सत्र में तीसरी बार राष्ट्रीय चैम्पियन
खेलपथ संवाद
पटियाला।
हरियाणा की मनु भाकर ने 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैम्पियन का ताज अपने नाम किया। भाकर की टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में यह तीसरी खिताबी जीत है। 
वह इस दौरान इसके 62वें सत्र में ईशा सिंह से हारी थीं। ईशा ने कांस्य पदक जीता जबकि तमिलनाडु की श्री निवेथा ने रजत पदक जीता। ईशा ने जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया लेकिन सीनियर वर्ग के मुकाबले में वह पिछड़ गईं। 
भाकर ने क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वालिफाई किया था। जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। वह उत्तर प्रदेश की देवांशी शर्मा से 2.8 अंक आगे रहीं। हरियाणा की तेजस्विनी ने इसका कांस्य पदक जीता।

रिलेटेड पोस्ट्स