43 वर्ष के विएरा ने जीता 50 किलोमीटर दौड़ में मेडल

जापान के युसुके सुजुकी ने रविवार को एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में 50 किलोमीटर की दौड़ जीती। इस दौड़ में खास बात यह थी कि पुर्तगाल के 43 वर्षीय जोआओ विएरा ने इस दौड़ में रजत पदक हासिल कर सबको चौंका दिया। किसी भी इवेंट में पदक जीतने वाले वह सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बने। पुर्तगाली दिग्गज ने अपने 11वीं विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए दूसरे स्थान पर रहे जबकि कनाडा के इवान डनफी तीसरे स्थान पर रहे। .......