आज दिल्ली की टक्कर हैदराबाद से

पंत के पास शिखर और शॉ
विलियम्सन को वॉर्नर-भुवी का सॉलिड सपोर्ट
दुबई।
आईपीएल 2021 फेज-2 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यूएई में पहली बार ये दोनों टीमें मैदान पर नजर आएंगी। दिल्ली की टीम हर डिपार्टमेंट में काफी संतुलित नजर आती है, जबकि हैदराबाद में भी बड़े नाम मौजूद हैं। इस मैच में दिल्ली के लिए कैप्टन ऋषभ पंत, ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के अलावा हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर बल्ले से धमाल मचा सकते हैं। 
दिल्ली और हैदराबाद के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई की विकेट बहुत धीमी मानी जाती है और 160 के आस-पास का स्कोर यहां जीतने के लिए काफी माना जाता है। धीमी विकेट होने के चलते स्पिनर्स को यहां ज्यादा फायदा मिल सकता है। हालांकि चेन्नई और मुम्बई के बीच खेले गए मुकाबले में सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए थे।
फैंटेसी-11 में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। आईपीएल 14 में पंत आठ मैचों में 213 रन बना चुके हैं। साथ ही वह उन खिलाड़ियों में एक हैं, जो सिर्फ एक ओवर से मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते है। दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही हैदराबाह से डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं। ओरेंज कैप फिलहाल धवन के पास है और वह आठ मैचों में 380 रन बना चुके हैं। शॉ के बल्ले से भी आठ मैचों में 308 रन देखने को मिले हैं। फेज-1 में वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन इस बार उनके ऊपर कप्तानी का दबाव नहीं होगा और वह टेंशन फ्री होकर बड़ी पारी खेल सकते हैं। हैदराबाद के कैप्टन विलियमसन भी फैंटेसी-11 में पॉइंट्स दिला सकते हैं।
कहने को तो दोनों टीमों में काफी ऑलराउंडर हैं, लेकिन फैंटेसी-11 में दिल्ली के मार्कस स्टोइनिस और हैदराबाद के राशिद खान पर दांव लगाया जा सकता है। राशिद ने हाल ही में 'द हंड्रेड' में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। वह गेंद के साथ तो करिश्मा करने के लिए जाने ही जाते हैं, साथ ही बल्ले के साथ भी गेमचेंजर हो सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस भी गेंद और बल्ले से दिल्ली के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं। पिछले साल यूएई में उन्होंने दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। बल्ले से स्टोइनिस ने 352 रन और गेंद से 13 विकेट चटकाए थे।
हैदराबाद की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। इस टीम में आप SRH से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं दिल्ली से एवरग्रीन कगिसो रबाडा और युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को अपनी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। भुवी मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं और आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं। फेज-1 में खलील ने भी पांच मैचों में चार विकेट अपने नाम किए थे।
दिल्ली से आवेश खान फिलहाल मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। वे आठ मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। कगिसो रबाडा के खाते में भी अभी तक आठ विकेट आ चुके हैं और पिछले साल यूएई के मैदानों पर उन्होंने सबसे ज्यादा 30 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। गेंदबाजी में ये खिलाड़ी बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स