शुभमन गिल ने गुजरात को दिलाई दमदार तीसरी जीत

आईपीएल में हैदराबाद ने लगाया हार का चौका

मोहम्मद सिराज के आगे पस्त हुए सनराइजर्स के बल्लेबाज

खेलपथ संवाद

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को गुजरात के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया। मेहमानों ने उन्हें सात विकेट से हराकर इस सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह हैदराबाद की इस सत्र की चौथी शिकस्त है। इससे पहले उन्हें केकेआर (80 रन), दिल्ली कैपिटल्स (सात विकेट) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (पांच विकेट) ने मात दी थी। लगातार तीसरी जीत के साथ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उनके खाते में छह अंक हो गए हैं और नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। वहीं, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 10वें स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -1.629 है। शीर्ष पर छह अंक और 1.257 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत झटके के साथ हुई। मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में साई सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह नौ गेंदों में सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद पैट कमिंस ने जोस बटलर को क्लासेन के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल पाए।

16 के स्कोर पर दो विकेट खो चुकी गुजरात को एक बड़ी की जरूरत थी। उनकी इस आवश्यकता को कप्तान गिल और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने पूरा किया। दोनों के बीच 90 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। अपने डेब्यू मैच में सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि, वह अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए। वहीं, शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड क्रमश: 61 और 35 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी ने दो और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।

डेथ ओवर्स में पैट कमिंस की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 153 रन का लक्ष्य तैयार किया। इस मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन को आउट किया। वह सिर्फ 17 रन बना सके। हैदराबाद के लिए नीतीश रेड्डी ने 31, हेनरिक क्लासेन ने 27, अनिकेत वर्मा ने 18 और कामिंदु मेंडिस ने एक रन बनाया। वहीं, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी क्रमश: 22 और छह रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए।

रिलेटेड पोस्ट्स