लॉर्ड्स की कसक साउथम्पटन में पूरी

न्यूजीलैण्ड को दो साल पहले मिला था बड़ा घाव
नई दिल्ली।
बात साल 2019 की है, वनडे विश्व कप का फाइनल था और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में मुकाबला टाई हुआ। फिर पहला सुपर ओवर टाई हुआ। दूसरा सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा। इसके बाद अधिक बाउंड्री जड़ने के कारण मेजबान इंग्लैंड को विश्व कप विजेता घोषित कर दिया गया। इस नतीजे के बाद लगभग सभी ने माना कि दोनों टीमें ट्राफी की हकदार थीं और कहीं न कहीं न्यूजीलैंड के साथ नाइंसाफी हुई।
शायद आईसीसी को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और यही वजह है कि उसने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया कि पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल ड्रा या टाई रहने पर दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी। यह वही विलियमसन थे जो 2019 में विश्व कप ट्राफी गंवाने की कसक को दिल के किसी कोने में दबाए बैठे थे और अब जब उन्हें साउथम्पटम में डब्ल्यूटीसी की गदा को चूमने का मौका मिला तो उन्होंने बारिश की बाधाओं से पार पाते हुए और भारतीय टीम को हर विभाग में पीछे छोड़ते हुए इस मौके को हाथों से जाने नहीं दिया। फाइनल के रिजर्व डे यानी सुरक्षित किए गए छठे दिन अपनी टीम की अगुआई करते हुए न्यूजीलैंड को पहला विश्व टेस्ट चैम्पियन बना दिया।
न्यूजीलैंड को जब बुधवार को फाइनल जीतने के लिए 53 ओवर में 139 रन का लक्ष्य मिला तो उसे पता था कि जरा सी भी लापरवाही उसे खिताबी गदा साझा करने पर मजबूर कर सकती है। टॉम लाथम (9) और डेवोन कोनवे (19) की सलामी जोड़ी ने उन्हें 33 की सधी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लाथम को रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। अश्विन ने कुछ देर बाद कोनवे को भी पगबाधा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 44 रन हो गया था और उसे जीत के लिए करीब 35 ओवर में 95 रन चाहिए थे। जिस तरह से अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि शायद भारत कुछ चमत्कार कर जाएगा, लेकिन कप्तान विलियमसन ने विराट के मंसूबों पर पानी फेरते हुए रोस टेलर के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। विलियमसन ने 89 गेंदों पर आठ चौकों के साथ नाबाद 52 रन बनाए, जबकि टेलर ने 100 गेंदों पर छह चौकों के साथ नाबाद 47 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी की और न्यूजीलैंड ने 45.5 ओवर में दो विकेट पर 140 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले भारत की दूसरी पारी सुबह दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलने उतरी और 170 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 48 रन देकर चार विकेट झटके तो ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। काइल जेमिसन ने दिन के छठे ओवर में कोहली (13)को और फिर अपने अगले ओवर में चेतेश्वर पुजारा (15) को चलता कर भारत को दोहरे झटके दिए। भोजनकाल से पहले बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे (15) को भी चलता कर दिया। रिषभ पंत (41) ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी को खत्म होने में देर नहीं लगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स