हिन्द केसरी पहलवान श्रीपति खांचनाले का निधन

पुणे। अपने जमाने के मशहूर पहलवान और 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले श्रीपति खांचनाले का सोमवार को कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे वहीं फुटबॉल की बात करें तो इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल को एक सीजन में तीन खिताब दिलाने वाले पूर्व फ्रांसीसी कोच गेर्राड होलियर का निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे।
खांचनाले के पुत्र रोहित ने कहा, 'मेरे पिताजी का उम्र संबंधी परेशानियों के कारण सोमवार की सुबह निधन हो गया।' उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था। खांचनाले ने 1959 में नई दिल्ली में रुस्तमे पंजाब बट्टा सिंह को हराकर हिन्द केसरी खिताब जीता था। भारतीय कुश्ती में इस खिताब को बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है।
लिवरपूल ने सोमवार को अपने ट्विटर पेज पर उनके निधन की घोषणा की। फ्रांस के खेल दैनिक ली इक्विप ने कहा कि होलियर का निधन फ्रांस में दिल का ऑपरेशन करवाने के बाद हुई। लिवरपूल ने ट्विटर पर लिखा, 'हम तीन खिताब जीतने वाले अपने कोच गेर्राड होलियर के निधन का शोक मना रहे हैं।' होलियर 1990 के दशक के शुरुआती सालों में फ्रांस के कोच भी रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल यादगार नहीं रहा। फ्रांस की टीम 1994 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही जिसके बाद होलियर को अपना पद गंवाना पड़ा था। लिवरपूल के साथ वह अधिक सफल रहे। उनके रहते हुए इस क्लब ने 2001 में एफए कप, लीग कप और यूएफा कप जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स