नेशनल चैम्पियनशिप में बुजुर्ग धावक रामकिशन का स्वर्णिम पंच

मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीते पांच स्वर्ण पदक 
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
हरियाणा के युवा ही नहीं वयोवृद्ध लोगों में भी प्रतिस्पर्धी जुनून सिर चढ़कर बोलता है। हाल ही में मुम्बई (महाराष्ट्र) में हुई 43वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गांव भांडवा निवासी बुजुर्ग अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा ने एक-दो नहीं बल्कि पांच स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाकर हरियाणा को गौरवान्वित किया।
बुजुर्ग अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा ने 26 से 27 अप्रैल तक आयोजित 43वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया। मेडल मशीन के नाम से विख्यात बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुंबई में आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, लम्बी कूद व 80 मीटर बाधा दौड़ में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है। 
रामकिशन शर्मा पिछले 20 वर्षों से खेल के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच, राष्ट्रीय स्तर पर 116 स्वर्ण व 23 रजत और राज्य स्तर पर 80 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में 230 कांस्य पदक भी जीते हैं। वयोवृद्ध खिलाड़ी को अब तक सरकार की ओर से एक रुपये की मदद भी नहीं मिली है। जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, चेयरमैन आनंद फौजी, वाइस चेयरमैन सतीश, भांडवा सरपंच कृष्ण सोनी, ब्राह्मण सभा खाप अध्यक्ष मास्टर अमरचंद चैहड़, पूर्व सरपंच विजय ने रामकिशन शर्मा को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को हरियाणा का गौरव बताया।

रिलेटेड पोस्ट्स