पाकिस्तानी इकराम के जज्बे को सलाम

बिना हाथों स्नूकर में कर रहे कमाल
कराची।
जब भी कोई खिलाड़ी स्नूकर खेलने जाता है तो उसका ध्यान रणनीति, शॉट मारने के एंगल और ताकत पर होता है ताकि वह गेंदों को पॉट में डालकर अधिक से अधिक स्कोर प्राप्त कर सके। इन सभी को मद्देनज़र रखे हुए पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी मोहम्मद इकराम अपने खेल की शुरुआत करते हैं लेकिन इस खेल से जुड़ा एक ऐसा बहुत महत्वपूर्ण पहलू है जो इकराम के लिए कोई मायने नहीं रखता और वह है क्यू स्टिक।
बिना हाथों पाकिस्तान के पंजाब में जन्में इकराम ने पहली बार 10 साल की उम्र में पूल टेबल पर खेल खेला था। तभी से यह खेल उनके दिमाग में बस गया और वह इसे बिना हाथों के भी हमेशा जारी रखना चाहते थे। जी हाँ, इकराम बिना क्यू स्टिक के खेलते हैं और वह गेंद (क्यू बॉल) को अपनी ठोड़ी से मारते हैं और उन्हें इसमें महारत हासिल है।
मोहम्मद इकराम कहते हैं ऊपर वाले ने मुझे हाथ नहीं दिए हैं लेकिन वह जज़्बा दिया है जिसका प्रयोग करते हुए मैं अपने सपनों को पूरा कर सकता हूं।” इकराम ने बताया कि “क्लब में लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि मैं यह खेल अपने मुंह से खेल सकता हूं। लेकिन वह धीरे-धीरे इस कौशल को भी पसंद करने लगे।” इस विषय पर बात करते हुए मोहम्मद नदीम जोकि वहीं एक स्नूकर पार्लर के मालिक हैं उन्होंने कहा “जब मैंने पहली बार उन्हें मुंह से गेंद को मारते देखा तो मैं हैरान रह गया था क्योंकि वह उतना ही अच्छा खेल रहे थे जितना कि बाकी लोग क्यू स्टिक के साथ खेलते हैं।”
मीडिया ने भी इस कौशल को बहुत सराहा और इसी वजह से इकराम के माता-पिता अपने पुत्र पर गर्व करते हैं। अब इकराम उस क्लब में ही खेलते हैं और ख़बरें कहती हैं कि उन्होंने तीन लोकल प्रतियोगिताएं भी अपने नाम की हैं। एक साक्षात्कार में इकराम ने कहा “मैं ऐसे बहुत से स्नूकर के खिलाड़ियों से मिला हूं जो मुझे कहते हैं कि मैं बहुत अच्छा हूं और मैं इससे पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा कर सकता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं देश के बाहर जाकर बाकी लोगों के सामने भी खेल सकूं।” गौरतलब है कि स्नूकर पैरालम्पिक गेम्स का हिस्सा था लेकिन उसे 1988 में इससे बाहर कर दिया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स