गरीब हो या अमीर, विधायक कृष्णा पूनिया सबके करीब

गृहणियां अपने काम स्वयं करें
खेलपथ प्रतिनिधि
जयपुर।
सादुलपुर विधायक पद्मश्री कृष्णा पूनिया की छवि गरीब और अमीर के बीच अंतर करने वाली कतई नहीं है। वह सभी को अपना मानती हैं, यही वजह है कि हर कोई अपनी परेशानी उनसे दिल से व्यक्त कर पाता है। पद्मश्री कृष्णा कहती हैं कि हर किसी को अपने काम स्वयं करने चाहिए, यह स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है।
सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया अपने विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले और राजस्थान के लोगों के लिए एक मिसाल पेश कर रही हैं। कृष्णा पूनिया ने खेलों के क्षेत्र में सादुलपुर ही नहीं राजस्थान व पूरे देश का नाम रोशन किया है। कृष्णा पूनिया ने खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रेरणा दी और युवाओं की प्रेरणास्रोत भी बनीं।
खेलों में इन्होंने जहां देश का नाम रोशन किया वहीं राजनीति में आने के बाद सादुलपुर से विधायक बनीं और आमजन के बीच रहकर अपनी छवि गरीब तथा अमीर के बीच समान रूप से बनाई है।
गृहणियों को भी कृष्णा पूनिया प्रेरणा देती हैं। कृष्णा पूनिया खुद खाना बनाती हैं और कहती हैं कि अपना काम स्वयं करना चाहिए। खिलाड़ी होने के नाते कृष्णा पूनिया व्यायाम अपने घर में ही करती हैं। आमजन को जागरूक करने के लिए वह अस्पताल तथा वार्ड व शहर का दौरा भी अकेली ही करती हैं।
शादी से पहले कृष्णा पूनिया जब अपने पीहर में रहती थीं तब वह 10-10 भैसों का दूध निकालती थीं। इसके बाद वह स्पोर्ट्स में चली गईं। खेतों का काम भी उन्हें अच्छी तरह से करना आता है। वह बेशक विधायक हैं लेकिन हमेशा जमीन से जुड़ी रहती हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स