आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का मुंबई में निधन

मुंबई। आस्ट्रेलिया के अपने ज़माने के धाकड़ क्रिकेटर डीन जोंस (59) के निधन का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें मुंबई में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। वह आईपीएल के लिये मुंबई से कमेंट्री करने आये हुए थे। डीन जोंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय मैच खेले। डीन जोंस के निधन के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। 

ऑस्टेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस बात की जानकारी साझा की। उनका टेस्‍ट में 216 और वनडे मैचों में 145 रन का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है। उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 46.55 के औसत से 3631 रन बनाए जिसमें 11 शतक शामिल थे। वनडे में जोंस ने 44.61 की औसत से 6068 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 46 अर्धशतक हैं। जोंस ने टेस्‍ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक बनाए जिसमें भारत के खिलाफ चेन्‍नई (उस समय मद्रास) में वर्ष 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है।

रिलेटेड पोस्ट्स