युवा खिलाड़ी ललित, तुषार पहचान बनाने को तैयार

दुबई। युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना चाहते हैं, जबकि टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव इस टूर्नामेंट के पिछले सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं।

मुंबई के दायें हाथ के 25 साल के देशपांडे ने रणजी के 20 मैचों में 50 विकेट लिये हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि काेविड-19 महामारी के कारण 6 महीने तक खेल से दूर रहने के बाद वह वापसी कर रहे हैं। यहां आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान देशपांडे ने कहा, ‘यह मेरा पहला आईपीएल है इसलिए यह हमेशा खास रहेगा। मेरे लिए जो चीज इसे और विशेष बनाती है वह है कि मुझे वह करने को मिल रहा है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह गेंदबाजी है।’

रिलेटेड पोस्ट्स