जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने शुरू की जिला संघों के चुनाव की प्रक्रिया

जम्मू। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअई) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन जेकेसीए द्वारा जिला संघों के चुनाव नहीं करवाने पर नाराजगी जताई थी। बीसीसीआई ने जेकेसीए को जिला संघों की लंबित चुनाव प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर निर्वाचित निकाय का गठन करने के निर्देश दिए थे। अब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू किया है। जिला संघ के लंबित चुनाव कर नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए चुनाव करवाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
इस कड़ी में जम्मू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नौ सितंबर, डोडा के छह सिंतबर और किश्तवाड़ जिले के आठ सितंबर को होने हैं। जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशिक बुखारी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करवाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
इसमें जम्मू जिले का चुनाव नौ सितंबर को जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में होगा। मतदान सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। सीईओ ने कहा कि जिन क्लबों ने पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, वह इन चुनावों में मतदान करेंगे। जिला एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी और ट्रेजरी के पद के लिए चुनाव होगा। निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जम्मू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों को पांच सितंबर दोपहर दो बजे तक अपने नामांकन दाखिल करवाने होंगे। छह सितंबर दोपहर दो बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं, जबकि नामांकन पत्रों की जांच सात सितंबर को की जाएगी और नौ सितंबर को चुनाव होंगे और उसी दिन शाम को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स