हम क्रिकेट खेलने आये हैं, मस्ती के लिये नहीं

दुबई। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं। वह चाहते हैं कि आईपीएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करें। आरसीबी के यूट्यूब कार्यक्रम ‘बोल्ड डायरीज’ में कोहली ने कहा, ‘हम सभी यहां क्रिकेट खेलने आये हैं।

टूर्नामेंट के दौरान हर समय जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करना जरूरी है। हम यहां मस्ती करने और इधर-उधर घूमने और यह कहने के लिये नहीं आये हैं कि मैं दुबई में घूमना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसे स्वीकार करो और हमें आईपीएल का हिस्सा बनने का जो अधिकार मिला है उसको समझो।’

पांच महीने बाद खेल में लौटने के बारे में कोहली ने कहा कि उन्हें लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने कहा, ‘दो महीने पहले तक आप यह नहीं सोच सकते थे कि हम आईपीएल में खेलेंगे। जब कल हमारा अभ्यास सत्र हुआ तो तब मुझे अहसास हुआ कि कितना अधिक समय बीत गया है। जब मैं अभ्यास सत्र के लिये जा रहा था तो थोड़ा नर्वस था।’ टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेला जाएगा। इस पर कोहली ने कहा, ‘दर्शकों की अनुपस्थिति जरूर महसूस होगी, लेकिन जल्द ही सभी इससे तालमेल बिठा लेंगे।’

रिलेटेड पोस्ट्स