रूट की वापसी से इंगलैंड का बढ़ेगा मनोबल

मैनचेस्टर। इंगलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच बृहस्पतिवार से शुरू होगा। कप्तान जो रूट की वापसी से बल्लेबाजी को मिली मजबूती के दम पर इंगलैंड शृंखला बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। वहीं, वेस्टइंडीज अजेय बढ़त हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में खेला गया पहला मैच 4 विकेट से जीतकर 3 मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई है।

रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उस मैच में नहीं खेल पाये थे। इंगलैंड को उनकी कमी खली और पहली पारी में टीम 204 रन पर आउट हो गयी थी। रूट के लिए जो डेनली को अपना स्थान छोड़ना पड़ सकता है, जिन्होंने पहले मैच में 18 और 29 रन की पारियां खेली थी। रूट की वापसी से इंगलैंड के मध्यक्रम को मजबूती मिलने की संभावना है, जिसमें जॉक क्राउली, ओली पोप और पहले मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले आलराउंडर बेन स्टोक्स शामिल हैं।
इंगलैंड ने पिछले मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने का विवादास्पद फैसला किया था। ब्रॉड ने इस पर निराशा भी व्यक्त की थी। वह फिर से जेम्स एंडरसन के साथ नयी गेंद का जिम्मा संभाल सकते हैं। ऐसे में मार्क वुड या जोफ्रा आर्चर में से किसी को बाहर बैठना होगा।
इंगलैंड के लिए विकेटकीपर जोस बटलर की दोनों भूमिकाओं में खराब फार्म चिंता का विषय है। उन्होंने पहली पारी में 35 रन बनाये, लेकिन दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड को दूसरी पारी के शुरू में जीवनदान भी दिया। ब्लैकवुड ने इसका फायदा उठाकर 95 रन की मैच विजेता पारी खेली। बटलर के हालांकि अंतिम एकादश में बने रहने की संभावना है।

रिलेटेड पोस्ट्स