सचिन और विराट दोनों बेमिसालः माइकल क्लार्क

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और 'किंग कोहली' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना हमेशा से चर्चा में रही है। तेंदुलकर ने विराट और रोहित शर्मा के शुरुआती दौर में ही एक बात कही थी कि उनके रिकॉर्ड्स इन दोनों में से कोई तोड़ेगा। विराट की बल्लेबाजी की दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर तारीफ कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क मौजूदा दौर में विराट कोहली को तीनों फॉर्मैट का बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं। क्लार्क ने साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों में एक खास समानता भी बताई है।

क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 115 टेस्ट, 245 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। क्लार्क ने फॉक्स स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, 'मुझे लगता है कि अभी की बात करें तो बेस्ट बल्लेबाज सभी फॉर्मैट को मिलाकर विराट कोहली हैं। उनका वनडे और टी20 रिकॉर्ड जबर्दस्त है और टेस्ट क्रिकेट में भी वो अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं।' विराट कोहली ने भारत की ओर 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनेशनल और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

'तेंदुलकर और विराट में एक समानता'

तेंदुलकर और विराट के बीच तुलना करते हुए क्लार्क ने कहा, 'दोनों में एक बात कॉमन है कि दोनों को ही बड़े शतक ठोकना बहुत पसंद है।' क्लार्क ने 115 टेस्ट मैच में 8,643 रन और 245 वनडे इंटरनेशनल मैच में 7,981 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 48.83, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 44.59 रहा है। तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं और जिनके खाते में 100 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। तेंदुलकर ने 51 टेस्ट और 49 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी है। टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज हैं। तेंदुलकर के खाते में 15,921 टेस्ट और 18,426 वनडे इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।

विराट कोहली का जबर्दस्त रहा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड 

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 53.62 की औसत से 7,240 टेस्ट, 59.33 की औसत से 11,867 वनडे इंटरनेशनल और 50.80 की औसत से 2794 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। विराट ने 27 टेस्ट और 43 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी हैं। विराट के खाते में एक भी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज नहीं है। टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 94 का है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 254 और वनडे इंटरनेशनल में 183 रनों का है।

रिलेटेड पोस्ट्स