तेंदुलकर की अनुशासित पारियों से सीख लें युवा : लारा

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी में खेली गयी 241 रन की बेहतरीन पारी को ब्रायन लारा ने अनुशासित पारियों में से एक करार देते हुए जीवन में इससे सीख लेने की सलाह दी है। तेंदुलकर ने इस पारी में आफ स्टंप से बाहर शॉट नहीं लगाने का फैसला किया था और अपने 241 में से 188 रन केवल लेग साइड में बनाये थे। लारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘वह हमारे शानदार खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। हम आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 241 रन की पारी से जीवन में कुछ भी करने के लिये आवश्यक अनुशासन सीख सकते हैं।’

रिलेटेड पोस्ट्स