चोटिल चाहर तीसरे वनडे से बाहर, सैनी को मिली जगह

कटक। चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय से बाहर हो गये है और नवदीप सैनी को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के लिए यह कर करो या मरो का मैच है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘दीपक (चाहर) ने बुधवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। बीसीसीआई के चिकित्सक ने उन्हें देखने के बाद पूरी तरह से ठीक होने के लिए आराम की सलाह दी।’
बयान में कहा गया, ‘वह आखिरी एकदिवसीय से बाहर हो गये है।’’ चाहर हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनायी। सैनी ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार तरीके से किया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में अमेरिका में खेले गये तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले (फ्लोरिडा) और अपने पदार्पण मैच में 17 रन देकर तीन विकेट लिये थे। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को दूसरे टी20 में कोई सफलता नहीं मिली जबकि उन्होंने तीसरे टी20 34 रन देकर दो विकेट लिये थे। भारतीय टीम ने यह सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की थी। भारत को उम्मीद होगी की 27 साल के इस गेंदबाज को अगर अंतिम एकादश में जगह मिली तो वह ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।

भारत, वेस्टइंडीज की टीमें कटक पहुंची
भुवनेश्वर : भारत और वेस्टइंडीज की टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए आज यहां पहुंची। दोनों टीमों के खिलाड़ियों और प्रबंधन सदस्यों को सशस्त्र पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा में यहां की एक होटल में ले जाया गया। वेस्टइंडीज ने सीरीज़ का पहला मैच 8 विकेट से जीता था जबकि भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले को 107 रन से जीत कर 3 मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबर की। सीरीज़ का तीसरा मुकाबला निर्णायक होने से प्रशंसकों की दिलचस्पी इसमें काफी बढ़ गयी है। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया था। राज्य पुलिस ने इस मुकाबले के लिए भुवनेश्वर और कटक में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। दोनों टीमों के खिलाड़ी भुवनेश्वर के होटल में रह रहे हैं जबकि अभ्यास और मैच के लिए वे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यहां से कटक जाएंगे। वेस्टइंडीज टीम शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग लेगी जबकि भारतीय टीम ने होटल से एक बजे अभ्यास के लिए रवाना हुई। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस बल के कम से कम 63 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 कर्मी होते है) के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के लगभग 300 जवानों को तैनात किया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स