विंडीज़ से हिसाब बराबर, 107 रन से रौंदा

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। भारत के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज शाई होप (78) और निकोलस पूरन (75) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सका। भारत की ओर से कुलदीप (52 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (39 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा (74 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाए।

भारत ने रोहित की 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों से 159 रन की पारी और राहुल (102) के साथ पहले विकेट की 227 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 387 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर (32 गेंद में 53 रन, 3 चौके, 4 छक्के) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन, तीन चौके, चार छक्के) ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ चार ओवर में 73 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित और राहुल की साझेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है। इन दोनों ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्होंने नवंबर 2002 में राजकोट में 196 रन की साझेदारी की थी। वेस्टइंडीज को होप और इविन लुईस (30) ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 61 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। शारदुल ने लुईस को अय्यर के हाथों कैच कराके साझेदारी को तोड़ा।
हम टास पर निर्भर नहीं: कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ वनडे मैचों में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जिस तरह बड़ा स्कोर खड़ा किया वह दर्शाता है कि टीम टास पर निर्भर नहीं है। वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जिसके बाद मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 387 रन बनाए। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘टास हारने के बाद हमने जिस तरह पहले बल्लेबाजी की, कप्तान के रूप में यह देखकर अच्छा लगा। यह दर्शाता है कि हम टास पर निर्भर नहीं हैं।’

रिलेटेड पोस्ट्स