कोच रवि शास्त्री ने बताया, क्या है टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ICC टूर्नामेंट जीतना उनके लिए सबसे बड़ा 'जुनून' बन गया है और वह इस सपने को पूरी टीम के साथ पूरा करना चाहते हैं। इस समय भारत ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बादशाहत दिखाई है लेकिन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी के हाथ अभी तक कोई कामयाबी नहीं आई है।

इन दोनों की अगुवाई में भारत ने 2015 का क्रिकेट विश्व कप, 2016 का टी20 विश्व कप और इंग्लैंड में इसी साल आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। गौर करने वाली बात यह है कि इस सभी टूर्नामेंट में भारत का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया था।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा है कि मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा रह चुका हूं जो चैम्पियन बनी थीं। इसके अलावा मैं वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहा हूं। साथ ही अभी मैं, एक ऐसी टीम का कोच हूं जो पिछले तीन साल से टेस्ट की नंबर एक टीम है। मुझे जीतना पसंद है। इसलिए मैं चाहूंगा कि मेरी टीम आईसीसी टूर्नामेंट भी जीते।

इस मुद्दे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'यह स्वाभाविक है कि हम बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं और इसके लिए हम अपना 100 पर्सेंट देना चाहते हैं।' यदि आप उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो केवल सफलता और संख्याओं और रिजल्ट पर आधारित हैं, तो आप इस प्रक्रिया का मजा नहीं उठा सकते हैं। हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलते हैं क्योंकि हम इस प्रक्रिया का आनंद लेते हैं। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि उनका मानना ​​है कि विराट कोहली की कप्तानी में, भारतीय टीम भविष्य में अब तक की सबसे महान टीमों में से एक बनेगी।

बता दें कि भारत ने आखिरी बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट 2013 में जीता था जब एमएस धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को हराया था। भारत की नजरें अब टी20 विश्व कप पर होंगी जो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स