आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रन से रौंदा

पर्थ। आस्ट्रेलिया ने रविवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गये पहले टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 171 रन पर समेट कर 296 रन से जीत दर्ज की जो इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने वाली न्यूजीलैंड को दिन-रात्रि टेस्ट के चौथी पारी में जीत के लिए 468 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था। चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में सेंट जोंस में सात विकेट पर 418 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को हराया था।
आस्ट्रेलिया ने लंच से पहले ही सलामी बल्लेबाज जीत रावल और कप्तान केन विलियमसन का विकेट चटकाकर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिये थे । न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इसके बाद मैच को पांचवें दिन तक खींचने की कोशिश की लेकिन मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने पर्थ के मैदान पर खेले गये पहले दिन-रात्रि टेस्ट में उनकी एक ना चलने दी। न्यूजीलैंड के अंतिम पांच विकेट 17 रन के अंदर गिर गये जिससे टीम 171 रन पर आउट हो गयी। आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 296 रन से जीता जो रनों के हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत से सिर्फ एक रन कम है। आस्ट्रेलिया ने आकलैंड में 1974 में न्यूजीलैंड को 297 रन से हराया था।
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्टार्क ने दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कमिंस ने दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद पर शानदार पकड़ दिखाते हुए 31 रन देकर दो विकेट लिये जबकि स्पिनर नाथन लियोन ने 63 रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता किया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज जीत रावल और विलियमसन विकेट गंवा दिए। रावल एक रन बनाकर मैच में स्टार्क का छठा शिकार बने जबकि लियोन ने पारी की अपनी पहली गेंद पर ही विलियमसन को शार्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। न्यूजीलैंड के कप्तान ने 14 रन बनाये।

रिलेटेड पोस्ट्स