इशांत शर्मा ने गुलाबी गेंद से ढाया कहर

इशांत शर्मा की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से भी घातक गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां 106 रन पर ढेर कर दिया जिससे विराट कोहली की टीम ने शुरू में ही मैच पर शिकंजा कस दिया। पहले टेस्ट को 3 दिन के अंदर पारी के अंतर से जीतने वाले भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट 174 रन बनाये हैं और उसकी बढ़त 68 रन की हो गयी है। भारतीय सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये, लेकिन ईडन गार्डन्स पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित लगभग 60 हजार दर्शकों को चेतेश्वर पुजारा (55) और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने निराश नहीं होने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी की। स्टंप उखड़ने के समय कोहली के साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर डटे थे। इशांत (12 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट) ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार भारतीय सरजमीं पर पारी में 5 विकेट लिये। उमेश यादव ने अपनी तेजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करके सात ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और 36 रन देकर दो विकेट लिये। शमी के दो खतरनाक बाउंसर से लिटन दास (24 रिटायर्ड हर्ट) और नईम हसन को सिर में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा और उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ियों ने ली। बांग्लादेश की पहली पारी केवल 30.3 ओवर तक चली। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। लिटन के अलावा शादमान इस्लाम ने 29 और नईम हसन ने 19 रन बनाये। विशेषज्ञ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने केवल एक ओवर किया जबकि एक अन्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक भी ओवर नहीं किया। भारत के दिन रात्रि टेस्ट मैच में खेलने को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा है। तेज गेंदबाजों ने शुरू में उसकी मैच पर पकड़ मजबूत कर दी। बांग्लादेश को दो ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट‘ लेने पड़े। बांग्लादेश की बल्लेबाजी ही खराब नहीं रही बल्कि उसका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। रोहित का अल अमीन ने स्क्वायर लेग पर आसान कैच टपकाया। ईडन गार्डन्स पर कई उम्दा पारियां खेलने वाले रोहित (21) हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाये और चाय के विश्राम के बाद इबादत हुसैन (61 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत ने चाय के विश्राम से पहले मयंक अग्रवाल (14) का विकेट गंवाया था जिन्होंने अल अमीन की गेंद पर गली में कैच थमाया था। पुजारा और कोहली को हालांकि बांग्लादेशी आक्रमण के सामने किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। पुजारा पहले अर्धशतक तक पहुंचे जो उनका टेस्ट क्रिकेट में 24वां पचासा है, लेकिन वह फिर से अच्छी शुरुआत को शतक में बदलने में नाकाम रहे और इबादत की तेजी से उठती गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे। इबादत ने रोहित और पुजारा को आउट करने के बाद ‘सैल्यूट’ मारा। कोहली ने इसी गेंदबाज पर चौका जड़कर अपना 23वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमजोरियों को खुलासा किया। इसके अलावा खचाखच भरे स्टेडियम में भी उसके बल्लेबाज किसी समय सहज स्थिति में नहीं दिखे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को भारत के विरुद्ध पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में इशांत शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते बांग्लादेशी बल्लेबाज उबादत हुसैन। -एजेंसी

सितारों से सजी रही दीर्घायें, दर्शकों के उत्साह ने लगाया चार चांद
गुलाबी रंग में रंगे इस शहर में खचाखच भरे ईडन गार्डन पर राजनीति से लेकर क्रिकेट के दिग्गजों से सजी दीर्घाओं के समक्ष विराट कोहली की टीम ने दिन-रात का पहला टेस्ट खेलने कदम रखा तो जबर्दस्त माहौल ने उत्साह में 4 चांद लगा दिये। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टाॅस से पहले ईडन गार्डन की घंटी बजाई। मैच को असली रंग हालांकि कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों ने दिया जिनका उत्साह आज 7वें आसमान पर था। अधिकांश दर्शक गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आये हैं और ऐसा लग रहा है मानो कोई मैच नहीं बल्कि मेला हो। क्लबहाउस में आगंतुकों के स्वागत के लिये गुलाबी कारपेट बिछाया गया।
कोहली के कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे, नया रिकार्ड भी बनाया
विराट ने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे करके यहां नयी उपलब्धि हासिल की और उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर नया रिकार्ड भी बनाया। कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये। विश्व क्रिकेट में हालांकि वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे कप्तान बन गये हैं। कोहली की कप्तान के रूप में यह केवल 86वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने कप्तान के रूप में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को बांग्लादेश और भारत के मध्य पहला डे-नाइट टेस्ट मैच शुरु होने से पहले बांग्लादेशी समर्थक जोश में दिखाई दिये मगर जैसे ही भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेना शुरु किया तो उनके चेहरे (दायें) उतर गये।। -एजेंसी

लिटन के सिर पर लगी गेंद, ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर उतरे मेहदी
बांग्लादेश के मेहदी हसन दिन-रात्रि टेस्ट के शुरूआती दिन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाड़ी के तौर पर उतरे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद लिटन दास के सिर में लग गयी थी जिसके बाद मेहदी को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ (सिर में चोट लगने के कारण उसकी जगह मैदान पर उतरने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) के तौर पर उतारा गया। मेहदी महज 8 रन जोड़कर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का का शिकार बने।
स्कोरबोर्ड
बांग्लादेश पहली पारी : शादमान इस्लाम का साहा बो यादव 19, इमरूल कायेस पगबाधा इशांत 4, मोमीनुल हक का रोहित बो यादव 0, मोहम्मद मिथुन बो यादव 0, मुशफिकुर बो शमी 0, महमूदुल्लाह का साहा बो शर्मा 6,लिटन दास रिटायर हर्ट 24, नईम हसन बो इशांत 19, इबादत बो इशांत 1, मेहदी का पुजारा बो इशांत 8, अल-अमीन हुसैन नाबाद 1, अबु जायेद का पुजारा बो शमी 0, अतिरिक्त : 14, कुल : 30.3 ओवर में सभी आउट : 106 रन, विकेट पतन : 1-15, 2-17, 3-17 , 4-26 , 5-38, 6-60, 7-82 , 8-98 , 9-105, गेंदबाजी : इशांत 12-4-22-5, यादव 17-2-29-3, शमी 10.3-2-36-2, जडेजा 1-0-5-0.
भारत पहली पारी : मयंक का मेहदी बो अल अमीन 14, रोहित पगबाधा बो इबादत हुसैन 21, पुजारा का शादमान इस्लाम बो इबादत 55, कोहली खेल रहे हैं 59, रहाणे खेल रहे हैं 23, अतिरिक्त : 2 (लेग बाई 1, वाइड 1), कुल : 46 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन, विकेट पतन : 1-26, 2-43, 3-137, गेंदबाजी : अल अमीन 14-3-49-1, जायेद 12-3-40-0, इबादत हुसैन 12-1-61-2, ताईजुल 8-0-23-0.

रिलेटेड पोस्ट्स