भुवनेश्वर की टीम में वापसी, कुलदीप और शमी टी20 टीम में शामिल

पूरी तरह फिट हो चुके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 और एकदिवसीय सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में वापसी की जबकि आलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलनी है जिसका पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में होगा। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था।

भारत ने सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए अपनी मजबूत टीम चुनी है जिसमें कप्तान विराट कोहली ने भी वापसी की है जबकि उप कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया। कोहली की टीम में वापसी के कारण संजू सैमसन को एक भी मैच खेले बिना भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में बरकरार रखा गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की सबसे छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है। केदार जाधव भी वनडे टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं जबकि टीम में श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे, दीपक चाहर को जगह मिली है। उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे।
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
टी-20 टीम : विराट (कप्तान), रोहित, शिखर धवन, केएल राहुल, पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर।

रिलेटेड पोस्ट्स