आस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

बुमराह श्रीलंका और विंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे
कोलकाता:
टीम विराट के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह पिछले काफी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उनके चाहने वालों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर यह है कि बुमराह की टीम इंडिया में वापसी का उनका इंतजार जनवरी के महीने तक खिंच सकता है। जसप्रीत बुमराह को पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमर में चोट लगी थी और तभी से बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह से दुरुस्त करने में जुटी हुई है।
बुमराह आखिरी बार भारत के लिए विंडीज में खेले थे और तब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। बुमराह तब टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन सीरीज शुरू होने से एक हफ्ते पहले बुमराह को बीसीसीआई ने अनफिट करार दिया था। टीम इंडिया जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की मेजबानी करेगी और इस सीरीज में बुमराह के पूरी तरह फिट होकर खेलने की उम्मीद है। इसका मतलब यह है कि बुमराह श्रीलंका और विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी सीरीज में नहीं खेलेंगे। 
मुंबई के एक अखबार के अनुसार तेज गेंदबाज बुमराह वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेगा। भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 के अलावा इतने ही वनडे मैच खेलेगी, जबकि श्रीलंका टीम तीन टी20 मैच खेलने भारत आएगी। पर सबसे अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे के लिए बुमराह उपलब्ध रहेंगे। वहीं, बुमराह की तरह ही भुवनेश्वर कुमार भी काफी समय से सक्रिय क्रिकेट से काफी दूर हैं। भुवनेश्वर अगस्त के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं और उनके भी साइड लाइन रहने का कारण भी चोट ही है। हालांकि, भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैचों में यूपी का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही, उन्होंने इंदौर में भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग भी की। इसी दौरान उनकी फिटनेस का आकलन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति विंडीज सीरीज से पहले भुवी की फिटनेस पर नजर बनाए हुए है। वनडे और टी-20 टीम का चयन कोलकाता में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट एक दिन पहले 21 नवम्बर को किया जाएगा।  

रिलेटेड पोस्ट्स