दीपक चाहर के रिकॉर्ड प्रदर्शन को सचिन, गांगुली ने किया सलाम, बांधे तारीफों के पुल

नई दिल्ली: नागपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में दीपक चहर ने वह कमाल कर दिया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी. इस कड़े मुकाबले में  टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 30 रन से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इस मैच में दीपक के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और बीसीरसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली सहित कई दिग्गजों ने बधाई दी. 
कड़ा मुकाबला किया बांग्लादेश ने
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन टीम 15 ओवर के बाद टीम लड़खड़ा गई और दीपक के तूफान में तिनकों की तरह बिखर गई और पूरे 20 ओवर खेलने से पहले ही 144 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 30 रन से मैच तो जीता ही, साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली. 
दीपक ने पलटा मैच
15वें ओवर तक किसी को भी नहीं लगा था कि मैच अचानक ही टीम इंडिया के पक्ष में ऐसा झुकता चला जाएगा. लेकिन दीपक जब आखिरी ओवरों में वापस आए तो उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. दीपक ने  मैच में अपने 3.2 ओवरों में केवल सात रन देकर बांग्लादेश की छह विकेट गिराए और टी20 में बेस्ट परफॉर्मेंस का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यही नहीं दीपक ने अपनी आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली. 
सचिन बोले बेमिसाल
दीपक की इस शानदार उपलब्धि पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने बधाई देते हुए अपने ट्वीट में कहा, "दीपक चाहर की बेमिसाल गेंदबाजी, उन्होंने स्मार्ट बॉलिंग की और विविधताओ का बढ़िया गेंदबाजी कर नाजुक मौकों पर खास विकेट लिए. इसके अलावा सीरीज में टीम इंडिया की निर्णायक जीत में शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा. 
ओस के माहौल में मुश्किल था
सचिन के अलावा बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी. "दीपक चाहर, रोहत, और बीसीसीआई को जीत की बधाई. ओस के माहौल में यह मुकाम हासिल करना कभी आसान नहीं था."
वीवीएस की भी मिली तारीफ
वीवीएल लक्ष्मण ने भी दीपक चाहर को बधाई देते हुए कहा, "दीपक जिस तरह से टी20 गेंदबाज बने के उबरे उसने बहुत प्रभावित किया, उनमें हमेशा ही नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता थी. लेकिन मिडिल ओवरों और आखिरी के ओवरमें उनकी मेहनत रंग लगाई. उनके पास बेहतरीन विविधता है और वे जानते हैं कि उसे कब उपयोग में लाना है."
दीपक ने ली हैट्रिक
दीपक ने तीसरे ओवर में ही बांग्लादेश के पहले दो विकेट लगातार दो गेंदों पर गिरा दिए थे. इसके बाद जब मोहम्मद नईम और मोहम्मद मिथुन ने बांग्लादेश के लिए बड़ी साझेदारी कर संकट से उबारा ही था, तब दीपक ने ही इस साझेदारी को तोड़ा और मिथुन को आउट किया. इसके बाद आखिरी में दीपक ने हैट्रिक लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कर टीम इंडिया की जीत की खुशी दोगुनी कर दी. 
अय्यर, शिवम और केएल भी चमके
इस मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी की और हाफ सेंचुरी लगाई. अय्यर ने अपने 62 रनों की पारी में केवल 33 गेंद खर्च कीं. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी गेंदाबाजी में प्रभावित करते हुए नाजुक मौकों पर अहम विकेट लिए जिसमें मोहम्मद नईम का विकेट भी शामिल था. नईम ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली थी. दुबे ने तीन विकेट लिए.

रिलेटेड पोस्ट्स