तेज गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिये तेज गेंदबाजों के संयोजन में बदलाव का संकेत दिया जबकि बल्लेबाजी लाइन अप का बचाव किया जिसमें सीनियर सलामी बल्लबाज शिखर धवन पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं। भारत ने कोटला की पिच पर 148 रन का स्कोर बनाया था और 19वें ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में मुशफिकर रहीम द्वारा लगाये गयी 4 बाउंड्री ने मैच का रूख ही बदल दिया। रोहित ने मैच से पूर्व मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखती है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। हम पिच का आकलन करेंगे और उसी के आधार पर हम देखेंगे कि बतौर टीम हम क्या कर सकते हैं।’ उन्होंने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा हो सकता है कि शारदुल ठाकुर को खलील की जगह उतारा जाये। उल्लेखनीय है कि इस मैच में चक्रवातीय तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है। चक्रवातीय तूफान के मैच के दिन गुजरात के तट से टकराने की आशंका है। वहीं कप्तान ने कहा, ‘पिछले मैच में हम जिस तेज गेंदबाजी संयोजन के साथ खेले थे, वे दिल्ली की पिच के हिसाब से था। हम आज फिर पिच देखेंगे और फिर हम सोचेंगे कि हमें अपने गेंदबाजी लाइन-अप में क्या करने की जरूरत है।’ रोहित को उम्मीद है कि राजकोट की पिच कोटला से कहीं बेहतर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिच अच्छी दिखती है। राजकोट हमेशा ही बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच रही है और इससे गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। रोहित ने रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा,‘मैं आपको रणनीति नहीं बता सकता लेकिन आपको यह जरूर बता सकता हूं कि हमारे तरीके में थोड़ा बदलाव होगा। पिछले मैच में (नयी दिल्ली) में हम पिच के अनुसार खेले थे। पिच जैसा बर्ताव कर रही थी, हम उसके हिसाब से खेल रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर यहां (राजकोट) की पिच अच्छी है तो हमारा तरीका भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में थोड़ा अलग होगा।’ रोहित ने कहा कि यह अहम है कि पिछले मैच में की गयी गलतियों को दोहराया नहीं जाये। उन्होंने कहा, ‘हम काफी विभाग में थोड़े कम रहे गये।’

सीरीज़ की जीत हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण : महमूदुल्लाह
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने बुधवार को कहा कि मेजबान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ में जीत बांग्लादेश क्रिकेट के लिये बेहद महत्वपूर्ण होगी जो हाल में विषम परिस्थितियों से गुजरा है जिसमें स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगना भी शामिल है। महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘अगर आप हाल के घटनाक्रम पर गौर करो, बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ, उसे देखते हुए सीरीज़ में जीत बांग्लादेश क्रिकेट के लिये महत्वपूर्ण है और इससे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मनोबल भी बढ़ेगा।’ महमूदुल्लाह ने कहा, ‘यह बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीतने का बेहतरीन मौका है। हम सभी कल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है।’

धवन के स्ट्राइक रेट ने बढ़ाई चिंता, केएल राहुल पर भी दबाव

राजकोट में बुधवार को बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर नेट में शिवम दूबे से बात करते मुख्य कोच रवि शास्त्री। -प्रेट्र

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर दबाव में आया भारत गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ सीरीज़ बराबर करने के इरादे से उतरेगा। भारत को पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में वैसी सफलता नहीं मिली है जैसी टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में हासिल की है और यह इस साल के नतीजों में भी झलकता है। कल होने वाले मैच से पहले शिखर धवन की फार्म और स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय है। पहले मैच में विफल रहे कप्तान रोहित दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर धवन बाकी दो मैचों में स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो और अधिक सवाल उठेंगे। इसके अलावा लोकेश राहुल पर भी दबाव होगा। यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन दुबे को एक और मौका देता है या केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल करता है। कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को भी मौका मिल सकता है। भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है।

रिलेटेड पोस्ट्स