लखनऊ में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की भिड़ंत आज

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में जीत के साथ सीरीज़ में शुरुआती बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है जिसमें मुख्य रूप से सामना अफगानिस्तान की गेंदबाजी और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का होगा।

यहां के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्‍ट्रीय इकाना स्‍टेडियम में खेली जाने वाली इस सीरीज़ से पहले सोमवार को हुए अभ्‍यास मैच में विंडीज को 4 विकेट से हराने वाली अफगान टीम सीरीज़ के पहले मुकाबले में बढ़े हुए मनोबल से उतरेगी। इकाना अफगानिस्‍तान का ‘घरेलू मैदान’ भी है और यहां वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहली क्रिकेट सीरीज़ खेलने जा रही अफगा‍निस्तान की टीम अनुभव और उपलब्धियों के मामले में भी अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे है। अफगानिस्‍तान के पास कप्‍तान राशिद खान के रूप में विश्‍वस्‍तरीय लेग स्पिनर है। वहीं, ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी और मुजीब उर्रहमान भी अपनी फिरकी पर दिग्‍गज बल्‍लेबाजों को छकाने का माद्दा रखते हैं। अफगान टीम में रहमत शाह, असगर अफगान और नबी जैसे बेहतरीन बल्‍लेबाज भी हैं। दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम की नजरें मुख्‍य रूप से ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर, कप्‍तान कीरोन पोलार्ड और बल्‍लेबाज शाई होप के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स