टीम मैनेजमेंट का हम पर कोई दबाव नहीं : चहल

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए युवा खिलाड़ियों से काफी अपेक्षाएं की जा रही हैं लेकिन भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को कहा कि टीम प्रबंधन का किसी तरह का दबाव नहीं है और वे केवल इतना सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गलतियां नहीं दोहरायी जाएं। चहल ने कहा, ‘अभी जो 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं और जो खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में हैं वे अपनी भूमिका जानते हैं। ऐसा नहीं है कि कोई एक या दो मैच खेलकर बाहर हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘एक-दो मैच गलत हो सकते हैं लेकिन प्रबंधन की तरफ से किसी तरह का दबाव नहीं है। बस यही एक चीज है कि हमने किसी मैच में जो गलती की है उसे दोहरायें नहीं।’ चहल ने कहा कि टीम अब नये सिरे से शुरुआत करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, ‘हम सकारात्मक सोच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हमने किसी सीरीज़ का पहला मैच नहीं गंवाया है और हमने सीरीज़ जीतने की कोशिश नहीं की है। हम यहां आने से पहले ही उस हार को भूल चुके हैं और हम सभी नये सिरे से शुरुआत करने जा रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स